भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की स्थानीय होलकर स्टेडियम में शुरुआत से ठीक पहले ठाकुर ने से कहा कि हमने टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने की पहल की है। इस सिलसिले में इंदौर में टेस्ट मैच के आयोजन का प्रयोग सही साबित हुआ है। हम आगे भी टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे। भारत-न्यूजीलैंड मैच मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है।
ठाकुर ने कहा कि हम इंदौर के दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर खूब उत्साह दिखाया। बीसीसीआई की गत नवंबर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में इंदौर के साथ पुणे, राजकोट, विशाखापट्टनम, धर्मशाला और रांची को टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया था। (भाषा)