घरेलू सत्र में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल नहीं: ठाकुर

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (09:13 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि इस घरेलू सत्र में टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद  इस्तेमाल नहीं की जाएगी।
इस बयान से ठाकुर ने भारत के इस लंबे घरेलू सत्र में पहले दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी की अटकलों पर भी विराम लगा दिया। भारतीय टीम इस घरेलू सत्र में 13 टेस्ट मैच खेलेगी जो फरवरी-मार्च तक चलेंगे।
 
उन्हें लगता है कि बीसीसीआई को टेस्ट में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल करने पर फैसला करने से पहले दलीप ट्राफी की तरह और प्रयोगों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही यह शुरू कर चुकी है।
 
ठाकुर ने कहा, 'गुलाबी गेंद के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। जहां तक दलीप ट्राफी में दूधिया रोशनी में इसके आयोजन का संबंध है तो यह काफी सफल रहा। मुझे लगता है कि हमें अंतिम निर्णय लेने से पहले कई क्षेत्रों को देखना होगा। मैं फैसला करने से पहले वज्ञानिक तरीके से विस्तृत जानकारी लेना चाहूंगा।' (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें