बीसीसीआई ने बुधवार को यहां अपनी 87वीं वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को भारतीय बोर्ड का आईसीसी में प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन बोर्ड ने ठाकुर को ही यह जिम्मेदारी सौंप दी।
ठाकुर आईसीसी में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनके सामने आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर की मौजूदगी रहेगी। ठाकुर और मनोहर में पिछले कुछ समय में भारी मतभेद चल रहा है। बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार को आईसीसी बैठकों के लिए वैकल्पिक निदेशक के रूप में नामित किया गया है।