राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में जड़ा नाबाद शतक

WD Sports Desk

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (19:09 IST)
दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय ने शुक्रवार को यहां झारखंड के खिलाफ ड्रॉ हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी मैच में कर्नाटक के लिए नाबाद शतक जड़ा।

अन्वय ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंद पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाये जिससे कर्नाटक की टीम तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन 123.3 ओवर में चार विकेट पर 441 रन बनाने में सफल रही।

पहले उन्होंने श्यामंतक अनिरुद्ध (76 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की और फिर चौथे विकेट के लिए सुकुर्थ जे (33 रन) के साथ 43 रन की साझेदारी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम 128.4 ओवर में 387 रन पर ऑलआउट हो गई।

कर्नाटक ने पहली पारी में बढ़त की आधार पर तीन अंक हासिल किए जबकि झारखंड को एक अंक मिला।

अन्वय ने पिछले साल कर्नाटक अंडर-14 टीम की कप्तानी की थी और हाल में केएससीए अंडर-16 अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में तुमकुर क्षेत्र के खिलाफ बेंगलोर क्षेत्र के लिए नाबाद 200 रन बनाए।

अन्वय के बड़े भाई 19 वर्षीय समित एक ऑलराउंडर हैं। महाराजा टी-20 ट्रॉफी में मैसूरु वारियर्स के लिए खेलने के बाद उन्हें सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ कई प्रारूप की घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की टीम में चुना गया था।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी