बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे। नीलामी पूल में अर्जुन के नाम से प्रशंसकों में इसकी दिलचस्पी बढ़ेगी और जो भी फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगाएंगी, उसके साथ 'तेंदुलकर' का नाम जुड़ेगा।