अर्जुन की गेंदबाजी के कायल हुए इंग्लिश बल्लेबाज

गुरुवार, 16 जुलाई 2015 (11:59 IST)
इंग्लैंड टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। इंग्लैंड भली भांति जानता है कि पहला मैच हार चुका ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में पूरी दमखम से वापसी करने की कोशिश करेगा।
ऐसे में इंग्लैंड टीम पिच पर काफी अभ्यास कर रही है। इंग्लैंड के क्रिकेटरों के इस अभ्यास में उनका साथ दे रहे हैं जूनियर तेंदुलकर यानि की सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर।
 
अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों के साथ नेट सेशन में हिस्सा लिया और वे बेन स्टोक्स और एलिस्टियर कुक जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते नजर आए। अर्जुन लॉर्ड्स के इनडोर स्कूल में रेगुलर हैं और उन्हें एमसीजी के द्वारा इंग्लैंड टीम की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए गेंदबाज के रूप में बुलाया गया था। जहां वे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके प्रेक्टिश कराते नजर आए।  
अर्जुन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर गेंदबाज हैं साथ में वे बल्लेबाजी भी बढ़िया करते हैं। अर्जुन अभी मात्र 15 साल के हैं। गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम में मात्र 16 साल की उम्र में पर्दापण किया था। जहां तक अर्जुन की प्रतिभा की बात की जाए तो खुद रिवर्स स्विंग के उस्ताद वसीम अकरम उन्हें सराह चुके हैं।
 
अकरम ने अर्जुन में बतौर गेंदबाज काफी संभावनाएं देखने की बात कही थी। एक चैनल से बातचीत में अकरम ने कहा था कि अर्जुन बहुत तेजी से सीखते हैं। अकरम ने कहा था कि अर्जुन एक पंद्रह साल का लड़का है, जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के किसी आम बच्चे की तरह ही है। वह क्रिकेट को लेकर बेहद उत्साहित रहता है और काफी सवाल भी पूछता है। मैंने उसे गेम से जुड़े कुछ टिप्स भी दिए हैं।
 
हाल ही के दिनों में अर्जुन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के किस्से भी खूब सुनने को मिले थे। अब वे इंग्लैंड में हैं। ऐसे में आशा की जानी चाहिए कि वे क्रिकेट के काफी गुर यहां से सीखेंगे और अपने क्रिकेट करियर को नई दिशा देंगे।
(फोटो साभार : रॉयटर्स) 

वेबदुनिया पर पढ़ें