अर्जुन तेंदुलकर के 'पंजे' से मुंबई ने रेलवे को हराया

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (20:50 IST)
मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पांच विकेटों की बदौलत मुंबई ने कूच बिहार ट्रॉफी में रेलवे को पारी और 103 रन से हरा दिया। बाएं हाथ के आलराउंडर ने मुंबई की पहली पारी में 21 रन भी बनाए।


मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यश्वी भुपेंद्र जयसवाल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत 389 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर रेलवे को रेलवे को 150 रन पर ढेर कर उसे फालोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। मुंबई की ओर से पहली पारी में ए वशिष्ठ ने सिर्फ 30 रन देकर आठ विकेट लिए।

रेलवे की टीम दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर के 11 ओवर में 44 रन पर लिए गए पांच विकेटों की बदौलत 136 रन पर आलआउट हो गई और मुंबई ने पारी और 103 रन से मैच जीत लिया। अर्जुन ने रेलवे के ऊपर के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजने के बाद नौवें नंबर के बल्लेबाज को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी