पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैनात होंगे करीब 17,000 सुरक्षाकर्मी

WD Sports Desk

गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (12:56 IST)
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में 19 फरवरी से कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए कम से कम 17,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार ने भाग लेने वाली टीमों के लिए 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें लाहौर और रावलपिंडी में टीम होटल के साथ-साथ मैच स्थलों को भी शामिल किया जाएगा।
 
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पंजाब सरकार मैचों और टीमों के लिए लगभग 12,500 अधिकारी और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात करेगी। ’’

 
उन्होंने कहा कि लाहौर में मैचों के लिए विशेष कमांडो सहित 7,600 पुलिस और सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे जबकि विशेष शाखा के 411 सहित 4,500 अधिकारी रावलपिंडी में सुरक्षा की देखरेख करेंगे।
 
अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो सेना के सहयोग से टूर्नामेंट के दौरान ‘स्नाइपर्स’ और हवाई निगरानी की जाएगी।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी