एशेज से पहले शानदार फार्म में हैं जॉनसन

शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (14:19 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अगले साल होने वाली एशेज श्रृंखला के पहले तूफानी गेंदबाज की अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखा है जब उन्होंने जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के हाथ में फ्रेक्चर कर दिया।
 
पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की एशेज जीत के दौरान विरोधी टीम को ध्वस्त करने वाले 32 वर्षीय जानसन की गेंद को खेलते हुए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर रेयान मैकलारेन के दाएं हाथ में हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया था।
 
दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि दाएं हाथ में गेंद लगने के बाद रेयान काफी दर्द की शिकायत कर रहा था जिसके बाद उसे एक्सरे के लिए ले जाया गया। स्कैन में दाएं हाथ की हड्डी में हेयरलाइन फ्रेक्चर का खुलासा हुआ है जिसके कारण वह अगले तीन हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे।
 
पिछले छह महीने में यह दूसरा मौका है जबकि जॉनसन की गेंद लगने के कारण मैकलारेन को चिकित्सकों की शरण में जाना पड़ा है।
 
फरवरी में सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान भी मैकलारेन के हेलमेट पर जॉनसन की गेंद लगी थी जिसके बाद उनके कान से खून निकलने लगा था। उन्हें अगले दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह श्रृंखला में आगे नहीं खेल पाए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें