टिम पेन ने कहा कि मैच में उतरने से पहले मुझे वह मंजर याद आ गया, जब हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हमारी तश्तरी में आ चुकी थी, तभी मैच में अचानक नाटकीय मोड़ आ गया।
पेन ने कहा कि इस मैच में बेन स्टोक्स ने मुझे इस कदर परेशान किया था कि मेरी रातों की नींद उड़ गई थी। अभी भी मैं परेशान हूं कि कहीं फिर से हमें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ जाए। मैं जानता हूं कि बेन स्टोक्स किस तरह के जुझारू बल्लेबाज हैं। वो कभी हार नहीं मानते और डटे रहते हैं। उन्हीं की वजह से ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बजाय 1-1 की बराबरी पर आ गया।