लंदन। पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन बेहद नाटकीय मोड़ तब आया, जब जोफ्रा आर्चर की कातिल गेंदबाजी (6 विकेट) के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 65.5 ओवरों में केवल 225 रनों पर धराशायी हो गई। सैम कुरेन ने 3 विकेट झटके। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विश्व के नंबर एक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने 80 रन बनाए।
चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 147 रन बना लिए लेकिन चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जोफ्रा आर्चर ने मैदान पर कहर बरपाया। उन्होंने 62 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा, जबकि सैम कुरेन ने 46 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 272 रन से की लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज जोस बटलर अपनी पारी में सिर्फ 6 रन जोड़कर 70 रन बनाकर पैट कमिंस (84 रन पर 3 विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मार्श ने जैक लीच (21) का आउट कर पहली बार टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 46 रन देकर 5 विकेट लिए।