ऑस्ट्रेलिया एशेज में पहला टेस्ट जीतने से 56 रन दूर

रविवार, 26 नवंबर 2017 (17:33 IST)
ब्रिस्बेन। गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन के बाद दोनों ओपनरों डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट के नाबाद अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जीत से अब मात्र 56 रन दूर रह गया है।
           
ऑस्ट्रेलिया ने 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को चौथे दिन की समाप्ति तक बिना कोई विकेट खोए 114 रन बना लिए हैं और वह जीत से 56 रन दूर रह गया है। वॉर्नर और बेनक्राफ्ट ने 34 ओवर में पहले विकेट के लिए 114 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है और ऑस्ट्रेलिया को अब पांचवें दिन की सुबह मैच जीतने की औपचारिकता पूरी करनी है। 
            
वॉर्नर 86 गेंदों में नाबाद 60 रन में आठ चौके लगा चुके हैं जबकि बेनक्राफ्ट ने 119 गेंदों पर नाबाद 51 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया है। वॉर्नर का 67 मैचों में यह 25 वां अर्धशतक है। बेनक्राफ्ट ने अपने पदार्पण मैच के दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। बेनक्राफ्ट पहली पारी में पांच और वॉर्नर 26 रन बनाकर आउट हुए थे।
 
इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 33 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी दूसरी पारी में दूसरे सत्र में 195 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए थे और लंच तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 119 रन हो गया था। दूसरे सत्र में उसने अपने शेष पांच विकेेट 76 रन जोड़कर गंवा दिए। 
         
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 16 ओवर में 51 रन पर तीन विकेट, जोश हैजलवुड ने 16 ओवर में 46 रन पर तीन विकेट और आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 24 ओवर में 67 रन पर तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बोरिया बिस्तरा बांध दिया।  
         
मार्क स्टोनमैन ने 19 और जो रूट ने पांच रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड को तीसरा झटका 62 के स्कोर पर लगा जब स्टोनमैन को लियोन ने आउट कर दिया। स्टोनमैन ने 27 रन बनाए। 
 
डेविड मलान चार रन बनाने के बाद लियोन का अगला शिकार बन गए। रूट को हैजलवुड ने लंच से पहले पगबाधा कर इंग्लैंड का बचा खुचा संघर्ष समाप्त कर दिया। रूट ने 104 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाए। उनका विकेट 113 के स्कोर पर गिरा।
         
मोइन अली ने 40, जानी बेयरस्टो ने 42 और क्रिस वोक्स ने 17 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। लेकिन लियोन ने अली और स्टार्क ने बेयरस्टो तथा वोक्स के विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। पैट कमिंस ने जैक बॉल को आउट कर इंग्लैंड की पारी 195 रन पर समेट दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी