स्मिथ ने कहा, ऐसा करना शानदार होगा लेकिन मेलबोर्न पहुंचकर हम इसके बारे में बात करेंगे। इस समय मैं टीम के पहले तीन मैचों में किए गए प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हम एक समय पर एक ही काम करेंगे और अपने खेल पर ध्यान लगाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल नवंबर में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन उसके बाद से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले 13 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है। खुद कप्तान स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस वर्ष 1000 से अधिक बनाए हैं। स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में 239 और पहले नाबाद 141 रन बनाए थे। इसके अलावा मार्श बंधु भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। जहां मिशेल मार्श ने तीसरे टेस्ट में 181 रन बनाए थे तो वहीं शॉन मार्श ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में नाबाद 126 रन की शतकीय पारी खेली थी।
हालांकि टीम के कोच डैरेन लैहमन इससे ज्यादा खुश नहीं है। लैहमन ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो उन्हें (मिशेल) को अभी आगे और चुनौतियों का सामना करना है। एक अच्छी पारी से आपका क्रिकेट करियर नहीं बन जाता, इसलिए उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन यहां किया है वैसा ही प्रदर्शन उन्हें वहां करना होगा। (वार्ता)