ओल्ड ट्रैफर्ड में 4 सितंबर को खेले जाने वाले चौथे एशेज टेस्ट के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई है कि आर्चर मुझे (स्मिथ) मैच के दौरान आउट नहीं कर सके थे। इसी बात का जवाब देते हुए आर्चर ने कहा मैं उन्हें (स्मिथ) को आउट नहीं कर सका। लेकिन इसके लिए उन्हें मैदान पर तो होना चाहिए था।
ALSO READ: ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली नंबर 1 पर बरकरार, दूसरे स्थान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ
उल्लेखनीय है कि 5 टेस्ट मैचों कि इस सीरीज का 3 मुकाबला इंग्लैंड ने 1 विकेट जीत लिया था। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से जीत था, दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था और तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। इस जीत के साथ ही एशेज टेस्ट का रोमांच बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।