पेन की अगुवाई वाली टीम फिर आठ दिसंबर को अपने एशेज अभियान की शुरुआत करेगी। गाबा सीरीज ओपनर मुकाबले की मेजाबनी करेगा। 2019 में टाइटल को डिफेंड करने के बाद ऑस्ट्रेलिया इस समर क्रिकेट सत्र में इसे जीतने के लिए मैदान पर उतरेगा। यह कप्तान के तौर पर टिम पेन की आखिरी सीरीज भी हो सकती है। उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के संकेत हाल ही में दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट डे नाइट होगा जो एडिलेड ओवल में 16 दिसंबर से शुरू होगा। इसके बाद मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस समर के नए साल का टेस्ट पांच जनवरी की मूल तिथि से बाद में शुरू होगा। पर्थ ओवल में 14 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के साथ एशेज सीरीज का समापन होगा। इसके बाद पुरुष टीम चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम 11 से 20 फरवरी के बीच श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के साथ अपना समर क्रिकेट सत्र समाप्त करेगी।