नेहरा ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें सजा देना आईसीसी का काम है और उन्होंने पहली बार ही ऐसा किया है। मैं स्मिथ को श्रेय देता हूं कि उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसा हुआ है। ऐसी चीजें आप टेस्ट क्रिकेट में देखेंगे, जहां लंबे सत्र होते हैं। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।
नेहरा ने कहा कि किसी आईपीएल टीम के लिए स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को खोना काफी दुखदायी होगा तथा दोनों ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें खोना किसी भी आईपीएल टीम के लिए काफी मुश्किल होगा। मेरा तो यह मानना है कि जो हो गया, वो हो गया और अब हमें आगे बढ़ना चाहिए। क्रिकेट या किसी दूसरे खेल में अच्छी और बुरी चीजें होती रहती हैं और इन चीजों को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्हें कप्तान बनाना या नहीं बनाना उनकी टीमों (आईपीएल) के ऊपर है।
नेहरा ने कहा कि यह अफसोसजनक होगा कि ये दोनों खिलाड़ी यदि आईपीएल नहीं खेल पाते हैं। उन्होंने गलती मान ली है और राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी छोड़ दी, उससे ज्यादा आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते। इससे पहले रविवार को स्मिथ ने स्वीकार किया कि न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ में उनका हाथ था जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर 1 मैच का निलंबन और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा दिया। (भाषा)