टीम के चिकित्सक रिचर्ड साव ने बयान में कहा कि रविवार रात क्षेत्ररक्षण के दौरान एगर के दाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी। डॉ. साव ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद उसने एक्स-रे कराया जिसमें यह साफ हुआ की उसकी अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। वह ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेगा और सर्जरी की संभावना के मद्देनजर किसी विशेषज्ञ से सलाह लेगा।