अश्विन 438 अंकों के साथ नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं। वे दूसरे नंबर पर मौजूद बांग्लादेश के शकीब अल हसन (384) तथा तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के मोईन अली (292) से काफी आगे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन (858) शीर्ष पर मौजूद जेम्स एंडरसन (870) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।