दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है। वे 9 पायदान की छलांग से सूची में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-20 में शामिल एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 19वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ 933 अंक से शीर्ष पर कायम हैं जबकि उन्हें 4 रैंकिंग अंक का नुकसान हुआ है।
भारतीय कप्तान कोहली इसमें 875 अंक से उनके बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। शीर्ष-10 में और कोई भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं हैं। चेतेश्वर पुजारा 12वें और अजिंक्य रहाणे 16वें स्थान पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत 120 रेटिंग अंक से शीर्ष पर काबिज टीम है और ऑस्ट्रेलिया से आगे है, जो 109 अंक से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। (भाषा)