एशिया क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम कप में पाकिस्तान को हरा भारत फाइनल में

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (17:22 IST)
कोलंबो। मयंक मार्कंडेय (38 रन पर 4 विकेट) की गेंदबाजी और हिम्मत सिंह तथा नीतीश राणा के बीच चौथे विकेट के लिए 126 रन की अविजित शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने एशिया क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। 
 
 
भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जो 44.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एमर्जिंग टीम ने 135 गेंदें शेष रहते 27.3 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बनाकर जीत अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय एमर्जिंग टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और अंकुश बैंस नौ रन पर ही विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रूतुराज गायकवाड़ ने भी 20 रन और शम्स मुलानी ने 19 रन बनाए और भारत ने 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि मध्यक्रम में हिम्मत ने 58 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाकर नाबाद 59 रन और नीतीश ने 60 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 60 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। 
 
इससे पहले पाकिस्तान एमर्जिंग टीम की पारी में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 67 और सौद शकील ने 62 रन की पारियों से टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया जबकि टीम के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। भारतीय टीम के लिये मयंक 38 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि अंकित राजपूत और जयंत यादव को दो दो विकेट मिले। 
 
भारत एमर्जिंग टीम कोलंबो में 15 दिसंबर को खेले जाने वाले फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी