दुबई। क्रिकेटप्रेमियों को शुक्रवार शाम 5 बजे भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल का बेसब्री से इंतजार है। बांग्लादेश ने जिस तरह बुधवार को पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, उसने सभी का दिल जीत लिया। बांग्लादेश टीम आज भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया को विश्वास है कि वह आसानी से यह मैच जीत लेगी। आइए जानते हैं भारत-बांग्लादेश मैच से जुड़ी 5 खास बातें...
रोहित-धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी : एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ने यहां हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। ऐसे में टीम इंडिया के फेंस को उम्मीद है कि यह दोनों आज भी जबरदस्त पारी खेलेंगे और टीम को मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
मुस्तिफजुर और बुमराह में कड़ा मुकाबला : बांग्लादेश के मुस्तिफजुर रहमान और भारत के जसप्रीत बुमराह के बीच एशिया कप में एक अनोखा मुकाबला चल रहा है। मुस्तिफजुर ने आठ विकेट लिए हैं, तो जसप्रीत बुमराह ने सात विकेट चटकाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि विकेटों की दौड़ में कौन बाजी मारता है।
बांग्लादेश को अब भी खिताब जीतने का इंतजार : बांग्लादेश की टीम 32 सालों में कभी कोई खिताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है। हालांकि साल 2007 में विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेश ने बरमूडा और कनाडा की भागीदारी वाली ट्राई सीरीज को एंटिगा में जीतने का गौरव हासिल किया था, लेकिन तब भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया था। अंकों के आधार पर बांग्लादेश को विजेता घोषित किया गया। आज बांग्लादेशी समर्थक चाहेंगे कि उनकी टीम यह खिताब हासिल करे।