एशिया कप : हांगकांग से मुकाबला, टीम इंडिया को सता रही है यह चिंता

मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (10:27 IST)
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित 'सुपरहिट मुकाबले' से पहले टीम इंडिया की टक्कर एशिया कप टूर्नामेंट में मंगलवार को हांगकांग से होगी। हांगकांग ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान से ही खेला था, जिसमें उसने अंतिम एकादश में 7 पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटरों को शामिल किया था। भारत के खिलाफ भी इन प्लेयर्स के प्लेइंग इलेवन में रहने की पूरी उम्मीद है। टीम इंडिया के सामने चिंता प्लेइंग इलेवन को लेकर है। 
 
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में काफी मजबूत है, लेकिन इसके बावजूद रोहित और उनकी टीम हांगकांग को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। हाल ही में अपना वन-डे स्टेटस गंवाने वाली इस टीम ने क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में दो बार यूएई और एक बार नेपाल को शिकस्त देकर एशिया कप में जगह बनाई। 
 
इस मैच से पहले भारत की सबसे बड़ी चिंता प्लेइंग इलेवन को लेकर होगी। सबसे पहले यह तय करना है कि एक अनजान और कमजोर मानी जा रही टीम के खिलाफ वे पूरी ताकत के साथ उतरे या फिर अगले ही दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए अपनी ऊर्जा को बचाकर रखने के लिए बैंच पर बैठे प्लेयर्स को आजमाएं। भारत ने एशिया कप में अब तक 43 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 26 में जीत मिली है, 16 में हार और एक मैच रद्द हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी