एशिया कप टी20 ट्रॉफी का हुआ अनावरण

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016 (23:55 IST)
ढाका। बांग्लादेश की मेजबानी में 24 फरवरी से छह मार्च तक होने वाले पहले माइक्रोमैक्स एशिया कप टी-20 ट्रॉफी का मंगलवार को यहां अनावरण किया गया। 
     
इस मौके पर एशिया की चार क्रिकेट टीमों के कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बांग्लादेश के कप्तान मर्शरफे मुर्तजा, यूएई के कप्तान अमजद जावेद और श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा के साथ ही माइक्रोमैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शुभाजीत सेन भी मौजूद थे। पाकिस्तान टीम के कप्तान इस दौरान मौजूद नहीं थे।  
 
ट्रॉफी का अनावरण करते हुए माइक्रोमैक्स के सीईओ शुभाजीत सेन ने कहा, क्रिकेट लोगों को आपस में जोड़ती है और हम इस बात से बेहद खुश हैं कि दर्शक पहली बार एशिया कप के टी-20 प्रारुप का मजा लेंगे। 
 
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह शानदार टूर्नामेंट साबित होगा। एशिया कप टी-20 प्रारूप में पहली बार आयोजित की जा रही है और बांग्लादेश इसकी मेजबानी कर रहा है। इसमें एशिया की पांच टीमें भारत, बांग्लादेश, यूएई, श्रीलंका और पाकिस्तान टीमें हिस्सा ले रही हैं। 
 
भारत बुधवार को मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद उसे 27 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें