5 साल बाद भारत पाकिस्तान भिडेगा वनडे मैच में, अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को होगा घमासान

मंगलवार, 27 जून 2023 (13:21 IST)
INDvsPAK भारत बनाम पाकिस्तान कई अर्से से वनडे मैच में आमने सामने नहीं आए थे। आज जब विश्वकप ODI World Cup Schedule के कार्यक्रम की घोषणा आईसीसी ने की तो भारत पाकिस्तान के मैच की तिथी 15 अक्टूबर को लिखी थी। तो करीब 5 साल बाद भारत पाकिस्तान का वनडे मैच दोनों ही दर्शकों को देखने को मिलेगा।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान साल 2019 के वनडे विश्वकप में इंग्लैंड के मैदान पर आमने सामने हुए थे। इस वर्षाबाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी थी। आखिरी बार भारत में एकदिवसीय विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन मैदान पर हुआ था। इस मैच में भी भारत 29 रनों से विजयी हुआ था।

अहमदाबाद के वेन्य पर माना पाकिस्तान

टूर्नामेंट में कुछ ही महीने रह गए हैं और अब जाकर कार्यक्रम का ऐलान  हुआ है जबकि पिछले दो विश्व कप में कार्यक्रम एक साल पहले ही तय हो गया था।यह इस कारण हुआ क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने से दिक्कत थी और इस मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट करने का दबाव बना रहा था लेकिन बीसीसीआई के सख्त रवैये के कारण पाकिस्तान इस मैदान पर खेलने के लिए मान गया।

15 अक्टूबर को होगा भारत पाक का मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पर पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यहां भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की।पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जायेगा । दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा।फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा । सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे।

Abki baar 15 August aur 15 October dono din patriotism jaagega.#ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/OT5ts2zQFX

— Sagar (@sagarcasm) June 27, 2023



India will take on Pakistan at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad on Sunday, October 15 #CWC23 #WorldCup2023 #PakistanCricket #INDvsPAK pic.twitter.com/udDDaXkeGp

— CricWick (@CricWick) June 27, 2023

Me waiting for 15th October. #INDvsPAK #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/JFnVN25Dbo

— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) June 27, 2023
मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा । विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी।पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी।
भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी