हेरात के 'चौके' से ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त से चूका

गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (09:19 IST)
पल्लेकेल। स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात (49 रन पर चार विकेट) और टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे लक्षण संदाकन (58 रन पर चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। 
        
श्रीलंका के पहली पारी के 117 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 203 रन पर ही सिमट गई और मात्र 86 रन की ही बढ़त ले सकी। पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी वर्षा प्रभावित रहा और दिन की समाप्ति तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर छह रन बना लिए हैं। 
        
चायकाल तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 2.2 ओवर में कुशल परेरा (चार रन) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर छह रन बना लिए थे। कुशल को स्टार्क ने पगबाधा आउट किया। चायकाल के बाद भारी वर्षा के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दिन की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर छह रन था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें