एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर ली सीरीज में 2-0 की बढ़त

सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (15:39 IST)
एडिलेड: झाय रिचर्डसन (42 रन पर 5 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सोमवार को दूसरे दिन रात्रि के एशेज टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 275 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 468 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने कल के चार विकेट 82 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड को सोमवार को आखिरी दिन जीत के लिए 386 रन की जरुरत थी जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए छह विकेट की दरकार थी। रिचर्डसन ने 42 रन पर पांच, मिशेल स्टार्क ने 43 रन पर दो, ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 55 रन पर दो और माइकल नेसर ने 28 रन पर एक विकेट लेकर इंग्लैंड का बोरिया बिस्तरा अंतिम सत्र में 192 रन पर बांध दिया।
Koo App
#Ashes series getting to be a no-contest. Australia looking streets ahead of England, winning easily even without Cummins and Hazlewood
 
- Ayaz Memon (@cricketwallah) 20 Dec 2021
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 97 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाये। जोस बटलर ने 207 गेंदों तक मैराथन संघर्ष करते हुए दो चौकों के सहारे 26 रन,बेन स्टोक्स ने 77 गेंदों में 12 रन, ओली रॉबिन्सन ने 39 गेंदों में आठ रन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 31 गेंदों में नाबाद नौ रन बनाये। रिचर्डसन ने आखिरी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को दो रन पर आउट कर अपना पांचवां विकेट लिया और इंग्लैंड का संघर्ष समाप्त कर दिया

ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारियों में 103 और 51 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 473 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 230 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 468 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की हार तो चौथे दिन उसी समय तय हो गयी थी जब उसने अपने चार विकेट कल 82 रन तक गंवा दिए थे। कल स्टंप्स से ठीक पहले मिशेल स्टार्क ने इंग्लिश कप्तान जो रुट को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया था।

झाय रिचर्डसन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में पांच विकेट हासिल किये। इंग्लैंड को अपने अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की इस मैच में वापसी से खासी उम्मीदें थीं लेकिन दोनों तेज गेंदबाज कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ख़ासा निराश किया और कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने प्रतिरोध नहीं पेश कर सका।
Koo App
England cricket Boad ask BCCI to send Key players from indian team to play 3 test match against Australia so that England can win the Ashes 2021
 
- Venkatesh Varadarajan (@Venkatesh_Varadarajan) 20 Dec 2021
अंतिम दिन इंग्लैंड ने अपना पांचवां विकेट ओली पॉप के रूप में 86 के स्कोर पर और छठा विकेट स्टोक्स के रूप में 105 के स्कोर पर गंवाया। वोक्स टीम के 166 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रॉबिन्सन 178 और बटलर 182 के स्कोर पर आउट हुए जबकि एंडरसन का विकेट 192 के स्कोर पर गिरा।

तीसरे टेस्ट में कमिंस होंगे कप्तान

मेलबोर्न, सिडनी और होबार्ट में खेले जाने वाले शेष तीन एशेज टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि एशेज सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने यह भी पुष्टि की है कि बीते दिनों कोरोना संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आए दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज एवं कप्तान पैट कमिंस, जो एडिलेड ओवल में पिंक बॉल टेस्ट से चूक गए थे, मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम में फिर से शामिल होंगे।
Koo App
टेस्ट क्रिकेट की असली प्रतिस्पर्धा एशेज में देखने को मिलती है लेकिन इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन के कारण इस बार प्रतिस्पर्धा का घोर अभाव देखने को मिल रहा है। जो रोमांच भारत-आस्ट्रेलिया और भारत-इंग्लैंड सीरीज में था वह एशेज में नहीं दिख रहा है। @ashes
 
- Dharmendra Pant (@dmpant1970) 20 Dec 2021
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आराम दिया गया था, मेलबोर्न में टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा।

15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी