न्यूजीलैंड को 82 पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया ने 113 रनों से जीता दूसरा वनडे

गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (16:51 IST)
केर्न्स:ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 82 रनों पर आउट कर दूसरा वनडे अपने नाम कर लिया है और इस ही के साथ तीन मैचों की श्रृंखला भी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 195 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सांस नहीं लेने दी और सिर्फ 33 ओवरों में न्यूजीलैंड को 82 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (61) के अर्द्धशतक के बाद एडम जैम्पा (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को 113 रन से मात देकर शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम को जल्द पवेलियन लौटाया। ऑस्ट्रेलिया के 54 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 49 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। मैक्सवेल ने 50 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाये, जबकि स्मिथ ने 94 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 61 रन की पारी खेली।

Adam Zampa has five and Australia clinch the Chappell-Hadlee Series! #AUSvNZ pic.twitter.com/Ggr6H7JOXf

— cricket.com.au (@cricketcomau) September 8, 2022
37वें ओवर में आठवें विकेट के रूप में स्मिथ के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क (38 नाबाद), एडम जैम्पा (16) और जॉश हेजलवुड (23 नाबाद) ने कंगारुओं को 195 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मैट हेनरी ने 10 ओवर में 33 रन के बदले तीन विकेट झटके।

न्यूजीलैंड 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह ढह गयी।ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी की बदौलत सात कीवी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान केन विलियमसन ने जैम्पा की गेंद पर पगबाधा होने से पहले सर्वाधिक 17 रन बनाये। इसके अलावा मिचेल सैंटनर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने नौ ओवर में 35 रन देकर अपने एकदिवसीय करियर में पहली बार पांच विकेट झटके। स्टार्क और शॉन एबॉट ने दो-दो विकेट लिये जबकि मार्कस स्टॉयनिस को एक विकेट हासिल हुआ।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 सितंबर को केर्न्स के कज़ाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी