96 रनों पर जिम्बाब्वे को सिमटाकर ऑस्ट्रेलिया ने ली वनडे सीरीज में अजेय बढ़त

बुधवार, 31 अगस्त 2022 (15:20 IST)
टाउन्सविल:ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय मैच में बुधवार को मिचेल स्टार्क (तीन विकेट) और एडम ज़ैम्पा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को हराकर शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ली और स्टार्क ने इनोसेंट काइया (02), तदिवनाशे मारुमानी (04) और वेस्ले माधेवेरे (शून्य ) को आउट कर ज़िम्बाब्वे के ऊपरी क्रम की कमर तोड़ दी।

शॉन विलियम्स ने 29(45) रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन ज़ैम्पा ने उनके साथ ल्यूक जॉन्ग्वे (01) और ब्रैड इवान्स (02) का विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की पारी को 96 रन पर समेटा दिया। इसके अलावा सिकंदर रज़ा ने भी 37 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली।

स्टार्क और ज़ैम्पा के साथ-साथ कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिये, जबकि जॉश हेज़लवुड ने एक विकेट चटका।
ऑस्ट्रेलिया ने 97 रन के लक्ष्य को महज 14.4 ओवर में हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (13) और आरोन फिंच (01) जल्दी आउट हो गये, लेकिन स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी की नाबाद 84 रन की साझेदारी की बदौलत कंगारुओं ने आठ विकेट से मैच जीत लिया। स्मिथ ने 41 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 48 रन बनाये, जबकि एलेक्स कैरी ने 33 गेंदों पर दो चौके लगाते हुए 26 रन का योगदान दिया।

Sheer dominance by Australia to take an unassailable lead in the three-match series  #AUSvZIM pic.twitter.com/KZii5ROFQc

— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2022
मिचेल स्टार्क को उनकी घातक गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच दिया गया। शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया अब शनिवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच टाउन्सविल के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में जिम्बाब्वे के साथ खेलेगी।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी