भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी पहली बार उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।मैकस्वीनी ने हाल ही में भारत की ए टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ए टीम की कप्तानी की थी।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में इन दो नये चेहरों को जगह दी है।
मैकस्वीनी के चयन की पैरवी डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग ने की थी। उन्हें मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्राफ्ट और सैम कोंस्टास पर तरजीह दी गई।
आस्ट्रेलियाई चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा ,हम नाथन के खेल से काफी उत्साहित हैं । पिछले एक डेढ साल में उसके खेल में काफी परिपक्वता आई है। टेस्ट क्रिकेट उसे रास आयेगा क्योंकि वह बहुत स्थिर भाव से खेलता है।
25 बरस के मैकस्वीनी ने पिछले कुछ साल में शेफील्ड शील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ ए टीम के मुकाबले में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर भी प्रभावित किया।
इंगलिस को एलेक्स कारी के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने भी शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है।(भाषा)
SQUAD The Border-Gavaskar Trophy is almost upon our men's national team, with 13 of our very best ready and raring to face India in Perth later this month #AUSvINDpic.twitter.com/QbRVJNmllw