ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मूनी के 50 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना सकी। वारेहम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।