डेविड वॉर्नर के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (18:34 IST)
मेलबोर्न। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लगातार दूसरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड को 117 रन से करारी शिकस्त देकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
बाएं हाथ के विध्वंसक बल्लेबाज वॉर्नर ने पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 156 रन बनाए। उन्होंने 128 गेंदें खेली तथा 13 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस जबर्दस्त पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों के बावजूद 8 विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड के लिए हालांकि यह स्कोर ही पहाड़ जैसा बन गया और उसकी पूरी टीम वॉर्नर के कुल स्कोर तक भी पहुंचने में नाकाम रही। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया और उसकी टीम 36.1 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से बड़ी शान से चैपल-हैडली ट्रॉफी जीती। कीवी टीम को सस्ते में समेटने में मिशेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट लिए। पैट कमिन्स, जेम्स फाकनर और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा टाम लैथम (28) और कोलिन मुनरो (20) ही 20 रन की संख्या को छू पाए। पिछले मैच में भी शतक (119 रन) जड़ने वाले वॉर्नर को 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान ने पारी के 38वें ओवर में मिशेल सैंटनर की गेंद पर फाइन लेग क्षेत्र में चौका जड़कर वनडे में अपना 11वां और इस साल 7वां शतक पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 95 गेंदें खेलीं। वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में वॉर्नर से अधिक शतक केवल भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 1998 में वनडे में 9 शतक लगाए थे।
वॉर्नर जब 18 रन पर थे तब उन्होंने लॉकी फर्गुसन की गेंद डीप मिडविकेट पर पुल किया लेकिन हेनरी निकोल्स डाइव लगाने के बावजूद कैच नहीं ले पाए। आरोन फिंच (3) फिर से नाकाम रहे जिसके कारण कप्तान स्टीव स्मिथ को दूसरे ओवर में ही क्रीज पर उतरना पड़ा। ट्रेंट बोल्ट ने फिंच को आउट करने के बाद अगले ओवर में स्मिथ को भी पैवेलियन भेज दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
बेली ने वॉर्नर के साथ मिलकर पारी संवारी। उन्होंने कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर मिडविकेट पर सैंटनर को कैच थमाया। इसके 2 गेंद बाद मिशेल मार्श (शून्य) अपने ही विकेटों पर गेंद खेल गए। हेड ने वॉर्नर का अच्छा साथ दिया। उन्होंने स्पिनर सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 70 गेंदों पर 37 रन बनाए।
उन्होंने पहले 2 वनडे में भी 52 और 57 रन की उपयोगी पारियां खेली थीं। मैथ्यू वेड (14) और जेम्स फाकनर (13) भी दोहरे अंक में पहुंचे। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सैंटनर और ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट हासिल किए। (भाषा)