हीली और मूनी के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट हराया

मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (22:31 IST)
INDvsAUS कप्तान अलिसा हीली की 55 रन और बेथ मूनी नाबाद 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी-20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है।

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हीली और मूनी की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट लिए 85 रन जोड़े। दसवें ओवर में दीप्ति ने अलिसा हीली को पगबाधा आउट किया। हीली ने 38 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाये। तालिया मैक्ग्रा 20 रन बनाकर आउट हुई। उन्हें वस्त्रकर ने दीप्ति के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद वस्त्रकर ने एलिस पेरी को शून्य पर पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। बेथ मूनी ने 45 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाये। फीबी लिचफील्ड 17 रन पर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला भी 2-1 से जीत ली है।

भारत की ओर से वस्त्रकर ने दो विकेट लिये। दीप्ति ने एक बल्लेबाज का आउट किया।इससे पहले भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे और श्रृृंखला के आखिरी टी-20 मुकाबले में ऋचा घोष 34 रन, स्मृति मंधाना 29 और शेफाली वर्मा 26 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया।

Australia seal series victory with an impressive run-chase #INDvAUS : https://t.co/V9URR1FKME pic.twitter.com/x6DRxX8Wr6

— ICC (@ICC) January 9, 2024
पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर शूट ने हीली के हाथों शेफाली वर्मा को कैच आउट कराकर भारत का पहला झटका दिया। शेफाली ने छह चौके की मदद से 26 रन बनाये। इसके बाद आठवें ओवर में जेमिमाह रॉड्रिग्स दो रन बनाकर पवेलियन लौट गई। अगले ही ओवर में वेयरहम ने स्मृति मंधाना को गार्डनर के हाथों कैच आउट करा दिया। स्मृति ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन रन बनाकर आउट हुई। उन्हें सदरलैंड ने बोल्ड आउट किया।

ऋचा घोष ने टीम के लिए 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 बनाये। उन्हें गार्डनर ने बोल्ड आउट किया। दीप्ति शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुई। अमनजोत कौर नाबाद 17 रन और पूजा वस्त्रकर सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 147 का स्कोर बनाया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वेयरहम और ऐनाबेल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले। मेगन शूट ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी