36 रनों पर टीम इंडिया के सूरमा पैवेलियन लौटे, डे-नाइट टेस्ट में तारे आए नजर

शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (13:28 IST)
एडिलेड :शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तूफानी गेंदबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 8 विकेट से मात दे दी और बॉडर गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 
 
तीसरे दिन जब खेल शुरु हुआ तो भारत के लिए कुछ भी सही नहीं हुआ। नाइट वाचमैन जसप्रीत बुमराह के विकेट गिरने के साथ ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हालत इतनी खराब हो गई कि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 9 रन बनाए ।
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 21 रन देकर 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 8 रन देकर 5 विकेट झटके। भारत के पास पहली पारी के आधार पर  53 रन की बढ़त थी। मात्र 36 रनों पर भारतीय पारी सिमट गई और इस आधार पर वह ऑस्ट्रेलिया को महज 90 रनों का लक्ष्य दे पायी।
 
डिनर ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्कोर 5 ओवर में 15 रन से आगे खेलना शुरु किया और ऐसा लगा कि भारतीय बल्लेबाज अलग पिच पर खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अलग पिच पर । 
 
दोनों ही कंगारू ओपनर ने तेज रन गति से खेलना जारी रखा। भारतीय टीम को पहले सफलता 70 के स्कोर पर मिली जब मैथ्यू वेड को 33 रनों पर रन आउट कर दिया। क्रीज पर आए मार्नस लाबुशेन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रनों पर आउट हो गए। उनका विकेट पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने लिया।
 
बुरे फॉर्म में चल रहे जो बर्न्स ने छक्का मारकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जिता दिया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अगला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहते हैं। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी