NZvsAUS T20I मैच में बने 431 रन, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम बॉल पर न्यूजीलैंड को हराया

WD Sports Desk

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (15:54 IST)
AUSvsNZ कप्तान मिचेल मार्श की 44 गेंदों में दो चौके और सात छक्कों की तूफानी नाबाद 72 रनों की अर्धशतकीय पारी और टिम डेविड के नाबाद 31 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया है।

आज यहां खेले गये रोमांचक मुकाबले में मैच की आखिर गेंद पर डेविड ने टिम साउदी की गेंद पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में ट्रैविस हेड 24 रन विकेट गंवा दिया। इसके बाद सातवें ओवर में डेविड वॉर्नर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ग्लेन मैक्सवेल को 25 रन पर फर्ग्युसन बोल्ड आउट किया। जॉश इंग्लिस भी 20 रन बनाकर आउट हुये। मार्श नाबाद 72 रन और डेविड नाबाद 31 रनों की अंतिम ओवरों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बनाकर जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर दो विकेट मिले। लॉकी फर्ग्युसन और ऐडम मिल्न ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।इससे पहले डेवन कॉन्वे 63 रन और रचिन रविंद्र 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की एलन और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 61 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। छठें ओवर में स्टार्क ने फिन एलन को 32 रन पर वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रचिन रविंद्र ने डेवन कॉन्वे के साथ दूसरे विकेट लिये 113 रनों की साझेदारी की। रचिन रविंद्र ने 35 गेंदों में दो चौके और छह छक्कों की मदद से तूफानी अंदाज में 68 रन ठोक डाले। उन्हें मार्श ने स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। डेवन कॉन्वे ने 46 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। उन्हें कमिंस ने स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। ग्लेन फिलिप्स 19 रन और मार्क चैपमैन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क,पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेले गये पहले टी-20 मुकाबले का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

Australia won a high-scoring thriller in Wellington to take a 1-0 lead in the T20I series #NZvAUS  : https://t.co/rqwX3jLtZU pic.twitter.com/QszL57qDUc

— ICC (@ICC) February 21, 2024
न्यूजीलैंड बल्लेबाजी

बल्लेबाज...........................................................रन
फिन ऐलन कैच वॉर्नर बोल्ड स्टार्क..........................32
डेवन कॉन्वे कैच स्टार्क बोल्ड एम मार्श....................63
रचिन रविंद्र कैच स्टार्क बोल्ड कमिंस.......................68
ग्लेन फिलिप्स नाबाद...........................................19
मार्क चैपमैन नाबाद.............................................18
अतिरिक्त ..................................................15रन
कुल 20 ओवर में तीन विकेट पर 215 रन

विकेट पतन: 1-61, 2-174, 3-174

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी...
गेंदबाज ...............................ओवर...मेडन...रन...विकेट
मिचेल स्टार्क...........................4........0......39.....1
जॉश हेजलवुड.........................4........0.......36....0
ग्लेन मैक्सवेल..........................2........0.......32....0
पैट कमिंस...............................4........0.......43....1
मिचेल मार्श.............................3........0.......21.....1
ऐडम जम्पा..............................3........0.......42....0

The Final ball of the #NZvAUS #NZvsAUS T20i thriller! Tim David dispatching the final ball to the boundary helping Australia win the First T20i of the series pic.twitter.com/QCZKjPJ4DY

— Aniket (@95off104) February 21, 2024
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी...

बल्लेबाज...........................................................रन
ट्रैविस हेड कैच साउदी बोल्ड मिल्न.........................24
डेविड वॉर्नर कैच फिलिप्स बोल्ड सैंटनर...................32
मिचेल मार्श नाबाद...............................................72
ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड फर्ग्युसन................................25
जॉश इंग्लिस नाबाद..............................................20
टिम डेविड नाबाद................................................31
अतिरिक्त .................................................12 रन

कुल 20 ओवर में चार विकेट पर 216 रन

विकेट पतन: 1-29, 2-69, 3-111, 4-172

न्यूजीलैंड गेंदबाजी...
गेंदबाज...........................ओवर....मेडन...रन...विकेट
टिम साउदी........................4..........0.....52....0
ऐडम मिल्न.......................4..........0.....53.....1
लॉकी फर्ग्युसन...................4..........0.....23....1
मिचेल सैंटनर.....................4..........0.....42....2
ईश सोढ़ी...........................4..........0......42....0

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी