आईसीसी ने बयान में कहा, खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
बयान के अनुसार, इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेलने के हालात के नियम 16.11.2 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया जाता है। नतीजतन, आस्ट्रेलिया के कुल अंकों से चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट दिए गए।
पेन ने चौथे दिन ही मिली हार के बाद कहा, “हम बहुत निराश हैं। हमने चारों दिन खराब और ढीले रवैये से क्रिकेट खेला। भारतीय टीम को जीत का श्रेय देना होगा जिसने हमें बल्ले, गेंद और यहां तक कि क्षेत्ररक्षण में भी गलतियों के लिये मजबूर किया।”(भाषा)