बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘आशीष नेहरा ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेली थी। उसे चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी थी लेकिन आइपीएल में उसे चोट लग गई। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में उसका चयन नहीं हुआ। अब फिट होने के साथ वह वापसी कर रहा है क्योंकि बात फिटनेस की थी फार्म की नहीं। आशीष को कभी खराब फार्म के कारण बाहर नहीं किया गया।’
युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से अश्विन और जडेजा के लिए अब वापसी मुश्किल है। अश्विन ने वोर्सेस्टरशर काउंटी के लिए चार मैचों में 29 विकेट लिए हैं और 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल। (भाषा)