सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में कई नई तकनीक ईजाद की हैं, जिसे बाद में दुनिया भर में अपनाया गया। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अपने गेंदबाजों के लिए नई तकनीक लेकर आया है। टारपेडो तकनीक का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगामी श्रीलंकाई दौरे की तैयारियों में किया जा रहा है। यह भी उम्मीद है कि इस तकनीक की मदद से ऑस्ट्रेलिया 2017 में एक बार फिर एशेज पर कब्जा कर सकेगा।
यह तकनीक ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एक्सरसाइज साइंस के खेल वैज्ञानिकों ने तैयार की है। इस तकनीक का मकसद प्रोफेशनल क्रिकेटरों के मौजूदा वर्कलोड की कमी को दूर करना है। इस तकनीक में सिर्फ इस बात का ख्याल रखा जाता है कि कोई गेंदबाज कितनी गेंदें फेंक रहा है, न कि इस बात कि इसे फेंकने में उसे कितनी ताकत और मेहनत की जरूरत होती है। इस पुरानी तकनीक के स्थान पर वैज्ञानिक नई तकनीक इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यही तकनीक पनडुब्बियों, मिसाइलों और स्पेसक्रॉफ्ट को रास्ता दिखाने में इस्तेमाल होती है।