इससे पहले 25 वर्षीय स्मिथ ने अपनी पारी में दौरान 118 गेंद का सामना करते हुए 101 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और दो छक्के मारे। स्मिथ को मैच की दूसरी गेंद पर ही क्रीज पर उतरना पड़ा जब सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर प्वाइंट पर लपके गए।