टी-20 मुकाबले में बारिश ने ऑस्ट्रेलिया से छीनी जीत

रविवार, 3 नवंबर 2019 (19:27 IST)
सिडनी। सिडनी के मौसम ने ऑस्ट्रेलिया से मुट्ठी में आ चुके पहले टी-20 मुकाबले में जीत छीन ली और पाकिस्तान के खिलाफ छोटे स्कोर वाला मुकाबला बारिश के कारण बिना परिणाम ही समाप्त करना पड़ गया, जिससे 3 मैचों की सीरीज़ बराबरी पर है।

मैच में बारिश के कारण निर्धारित 20 ओवर के बजाय मुकाबला 15 ओवर का कराया गया, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 119 रन का संशोधित लक्ष्य हासिल हुआ जिसका पीछा करते हुए उसने 3.1 ओवर में 41 रन बनाए, लेकिन फिर बारिश के कारण मैच का बाकी खेल रद्द करना पड़ा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और मेहमान पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनर एवं कप्तान बाबर आज़म ने 38 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 59 रन की पारी खेली और टी-20 में अपनी नंबर एक बल्लेबाज़ की रैंकिंग को साबित किया।

अन्य ओपनर फखर जमान पहली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच दे बैठे जबकि हैरिस सोहेल 4 रन बनाकर रिचर्डसन का शिकार बन गए। एक छोर संभालते हुए बाबर ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (31) के साथ मिलकर 60 रन की साझेदारी की। रिजवान को एश्टन एगर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

आसिफ अली ने 11 रन बनाए जबकि इमाद वसीम शून्य पर स्टार्क की गेंद पर स्मिथ का शिकार बने। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 5 में से 3 बल्लेबाज़ों का विकेट के पीछे कैच लपका। स्टार्क और रिचर्डसन को 2-2 विकेट हाथ लगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर 2 और कप्तान आरोप फिंच 37 रन बनाकर नाबाद रहे।

सीरीज़ का दूसरा मैच अब कैनबरा में मंगलवार को खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें