बेअसर भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में जड़ दिए 474 रन

WD Sports Desk

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (10:07 IST)
AUSvsINDऑस्ट्रेलिया ने अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के बाद स्टीव स्मिथ के शानदार शतक और पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान के बाद 474 रनों का विशाल स्कोर भारत के खिलाफ बना लिया।मेलबर्न टेस्ट के दूसरे सत्र में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने महज 1 विकेट खोकर 143 रन बनाए। हालांकि दूसरे सत्र में  भारतीय गेंदबाजों ने 20 रन देकर जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 474 रन पर खत्म किया।

स्मिथ की 140 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से करते किया था।  स्मिथ ने कमिंस (49) और मिशेल स्टार्क (15) के साथ सातवें और आठवें विकेट के लिए क्रमशः 112 और 44 रन जोड़ कर दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाया।

जसप्रीत बुमराह (28.4 ओवर में 99 रन पर चार विकेट) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मोहम्मद सिराज की औसत गेंदबाजी (23 ओवर में बिना किसी सफलता के 122) से बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बन सका।
दिन की शुरुआत 68 रन (111 गेंद) से करने वाले स्मिथ ने और 56 गेंद खेल कर अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा कर महान सुनील गावस्कर के शतकों की बराबरी की।

उन्होंने कवर क्षेत्र में ड्राइव लगाकर अपना शतक पूरा किया।इस श्रृंखला के दूसरे टेस्ट तक खराब प्रदर्शन करने वाले स्मिथ ने दो दिनों के दौरान विपरीत शैली में बल्लेबाजी की।  मैच के पहले दिन वह काफी सतर्कता से बल्लेबाजी कर रहे थे और रन बनाने के लिए कमजोर गेंदों का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने आक्रामक शैली में बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को अपनी लंबाई बदलने के लिए मजबूर किया। उन्होंने पुल और हुक शॉट लगाने में संकोच नहीं किया।


India plot their reply with the bat after dismissing Steve Smith and cleaning up the Australian tail in Melbourne.#AUSvIND live  https://t.co/TrhqL1jI3z#WTC25 pic.twitter.com/A6nr5Hd7yJ

— ICC (@ICC) December 27, 2024
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ छक्के भी जड़े।तापमान में गिरावट और हवा में ठंडक के बावजूद भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा उठाने में विफल रहे। खराब लाइन और लेंथ ने कमिंस को क्रीज पर समय बिताने का मौका दिया और उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए।

कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर का इस मैच में शुभमन गिल को बाहर कर दो स्पिनरों को खिलाने का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है। रविंद्र जड़ेजा (23 ओवर में 78 रन देकर तीन विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (15 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट) प्रभावी नहीं दिखे।

सिराज के खिलाफ स्मिथ का हुक इतना शानदार था कि गेंदबाज हक्का-बक्का रह गया।सिराज ने हालांकि लय हासिल कर चुके इस बल्लेबाज के साथ छींटाकशी नहीं की। ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा। वे लगातार उनकी और विराट कोहली की हूटिंग करते दिखे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी