वॉर्नर फिंच ने जड़े अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर दर्ज की 10 विकेट से जीत

बुधवार, 8 जून 2022 (12:24 IST)
कोलम्बो: जोश हेजलवुड (16 रन पर चार विकेट) और मिचेल स्टार्क (26 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को मंगलवार को पहले टी 20 मुकाबले में 19.3 ओवर में 128 रन पर समेट दिया और फिर 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 134 रन बनाकर सबसे एकतरफा जीत हासिल कर ली।

कप्तान आरोन फिंच ने नाबाद 61 और डेविड वार्नर ने 70 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। फिंच ने 40 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाए जबकि वार्नर ने 44 गेंदों में नौ चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हेजलवुड को उनकी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला।

इससे पहले श्रीलंका की तरफ से उसके तीन शीर्ष बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कुछ प्रतिरोध कर सके। पथुम निसंका ने 36, दनुष्का गुनातिलका ने 26 और चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। श्रीलंका एक विकेट पर 100 रन से 128 रन पर ढेर हो गयी। निचले क्रम में वनिंदु हसरंगा ने संघर्ष करते हुए 17 रन बनाये।(वार्ता)

Josh Hazlewood's 4-fer

Full Match Highlightshttps://t.co/rrRnlFNAxQ#SLvAUS #CheerForLions @CricketAus @cricketcomau pic.twitter.com/6jj6ntyru1

— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) June 8, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी