फिलेंडर के 'पंच' से ऑस्ट्रेलिया 85 रन पर ढेर

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (10:47 IST)
होबार्ट। तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर (21 रन पर 5 विकेट) और काएल एबॉट (41 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन शनिवार को 85 रन पर ढेर कर दिया। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले गत वर्ष नाटिंघम में 60 रन पर और 2011 में कैपटाउन में 47 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिलेंडर ने 10.1 ओवर में 5 मैडन रखते हुए 21 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया, वहीं एबॉट ने 12.4 ओवर में 3 मैडन रखते हुए 41 रन पर 3 विकेट लिए। इसके अलावा केगिसो रबादा ने 6 ओवर में 20 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 48 और जो मैनी ने 10 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 32.5 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई। 
 
मेजबान टीम ने एक समय लंच से पहले 43 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आखिरी 4 विकेट 42 रन के अंदर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका पहला मैच 177 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें