ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले गत वर्ष नाटिंघम में 60 रन पर और 2011 में कैपटाउन में 47 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिलेंडर ने 10.1 ओवर में 5 मैडन रखते हुए 21 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया, वहीं एबॉट ने 12.4 ओवर में 3 मैडन रखते हुए 41 रन पर 3 विकेट लिए। इसके अलावा केगिसो रबादा ने 6 ओवर में 20 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया।