होबार्ट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा
रविवार, 13 नवंबर 2016 (14:11 IST)
होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका ने कल पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 85 रन पर समेटने के बाद पांच विकेट पर 171 रन बनाकर 86 रन की बढ़त हासिल की है। तेंबा बावुमा 38 जबकि क्विंटन डिकाक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैच के बाकी बचे तीनों दिन अब खेल सुबह आधा घंटा जल्दी शुरू होगा। (भाषा)