ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दो स्पिनर चुने

सोमवार, 25 जुलाई 2016 (20:29 IST)
पाल्लेकल (श्रीलंका)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में दो स्पिनरों नाथन लियोन और स्टीव ओकीफी को जगह दी है।
 
दुनिया की नंबर एक टीम होने के लिए आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप मेस हासिल करने के बाद स्मिथ ने कल से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश घोषित कर दी। ओकीफी को अ5यास मैच में 10 विकेट चटकाने का इनाम मिला है और वह अपना तीसरा टेस्ट खेलेंगे।
 
स्मिथ ने कहा कि पाल्लेकल की पिच पर पहले ही दरार नजर आ रही हैं जिससे श्रीलंका के शीर्ष स्पिनर रंगना हेराथ को भी मदद मिलेगी।
 
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने हालांकि अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने मांसपेशियों में जकड़न की शिकायत की है जबकि धनंजय डि सिल्वा की अंगुली में भी ड्रिल्स के दौरान चोट लग गई थी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें