इससे पहले श्रीलंका ने 3 विकेट पर 123 रनों के शनिवार के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। शनिवार को बल्लेबाजी करते हुए सिर में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए दिमुथ करुणारत्ने ने फिट होने के बाद रविवार को दोबारा बल्लेबाजी की और वे अपने रविवार के 46 रनों के स्कोर में 13 रन जोड़ने के बाद 59 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज 29 रन से अधिक नहीं बना सका। श्रीलंका की ओर से करुणारत्ने ने ही सर्वाधिक 59 रन बनाए और उसकी पहली पारी 68.3 ओवरों में 215 रनों पर सिमट गई। बेहतर फॉर्म में दिख रहे कुशल परेरा हेलमेट पर रिचर्ड्सन की गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 5, नाथन लियोन ने 2, पैट कमिंस और मार्नस लाबुश्गने ने 1-1 विकेट लिया।
श्रीलंका को 215 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तेज से बल्लेबाजी की। मेजबान टीम ने ख्वाजा (नाबाद 101) के शतक और ट्रेविस हैड (नाबाद 59) के अर्द्धशतक की मदद से 47 ओवरों में 3 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और श्रीलंका को जीत के लिए 516 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।