'ऑस्ट्रेलिया जीत सकता है टी20 विश्वकप'

सोमवार, 31 अगस्त 2015 (18:50 IST)
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम के पास अगले वर्ष होने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्वकप टूर्नामेंट को जीतने का सुनहरा मौका है और यदि ऐसा नहीं हो पाया तो इसके लिए भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाया जाएगा। 
28 वर्षीय वार्नर ने कहा,'हम भारत की परिस्थितियों का कोई बहाना नहीं बनाएंगे। हमारे सभी खिलाड़ी वहां पर आईपीएल में खेल चुके हैं। जो भी टीम चुनी जाएगी वह सर्वश्रेष्ठ रहेगी और मेरे अनुसार यह हमारा ट्‍वेंटी-20 विश्व कप जीतने का सबसे सुनहरा मौका रहेगा। हम ट्वंटी 20 प्रारूप में अपने घर से ज्यादा भारत में खेले हैं।'
 
उन्होंने कहा,'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे की तुलना में ट्वंटी 20 मुकाबले कम ही होते है। इस वजह से टीमों को अगले वर्ष के विश्व कप से पहले टीम संतुलन बनाने और प्रयोग करने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। हमारे लिए यह टूर्नामेंट बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा।
 
टीम का संतुलन बनाने पर हमें बहुत मेहनत करनी होगी और एक बार यह हो गया तो उसके बाद हमारे अवसर बेहतर हो जाएंगे।'
 
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे प्रारूप में अपनी बादशाहत के बावजूद इस टूर्नामेंट को कभी जीत नहीं पाया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि वह अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में इस सूखे को समाप्त कर देगा। आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया भारतीय उपमहाद्वीप में संघर्षरत रहा है क्योंकि सूखी पिचों पर स्पिन गेंदबाजी के‍ खिलाफ उसके बल्लेबाज असफल होते रहे हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें