महिला टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज चैम्पियन

रविवार, 3 अप्रैल 2016 (17:39 IST)
कोलकाता। ओपनर हैली मैथ्यूज (66) और कप्तान स्टेफनी टेलर (59) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 120 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने गत तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रविवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीटकर पहली बार आईसीसी ट्वंटी-20 महिला विश्वकप का चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 148 के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर रोकने के बाद 19.3 ओवर में दो विकेट पर 149 रन बनाकर ऐतिहासिक खिताबी जीत हासिल कर ली और ऑस्ट्रेलियाई टीम का चौथी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।
 
मैथ्यूज और टेलर ने पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 120 रन की बेहतरीन साझेदारी कर वेस्टइंडीज की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने में नाकाम रहीं। मैथ्यूज ने 45 गेंदों पर 66 रन में छह चौके और तीन छक्के उड़ाए जबकि टेलर ने 57 गेंदों पर 59 रन में छह चौके मारे।
 
 
मैथ्यूज का विकेट 120 के स्कोर पर गिरा और टेलर जब 144 के स्कोर पर आउट हुईं तो जीत महज पांच रन दूर थी। वेस्टइंडीज ने तीन गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली और टीम के जीतते ही कैरेबियाई खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। 
 
टेलर का विकेट 18.4 ओवर में गिरा । इसके बाद दियांद्रा डॉटिन (नाबाद 18) और ब्रिटनी कूपर (नाबाद तीन) ने वेस्टइंडीज को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। कूपर ने विजयी दो रन निकाले। इन दो रन के साथ ही कैरेबियाइ खेमे में जश्न मनना शुरू हो गया। वेस्टइंडीज की खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से हाथ मिलाए लेकिन चैंपियन की धुन पर डांस और जश्न जारी रहा।
 
इसी बीच वेस्टइंडीज की पुरुष टीम के खिलाड़ी भी इस जश्न में शामिल हो गए। पुरुष टीम के कप्तान डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रैथवेट भागते हुए मैदान पर पहुंचे और उन्होंने विजेता महिला खिलाड़ियों को गले लगा लिया। कैरेबियाई क्रिकेट के लिए यह वास्तव में एक गौरवपूर्ण क्षण था। 
 
इससे पहले कप्तान मेग लेनिंग (52) और एलिस विलानी (52) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर बनाया।
 
सलामी बल्लेबाज विलानी और कप्तान लेनिंग ने 52-52 रनों की शानदार पारियां खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से दियान्द्रा डॉटिन ने 33 रन देकर दो जबकि अनीसा मोहम्मद और हैली मैथ्यूज ने एक-एक सफलता हासिल की।
 
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लग गया। ओपनर एलिसा हिली (4) को दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज ने अपनी ही गेंद पर लपक कर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि इसके बाद क्रीज पर आईं कप्तान लेनिंग ने विलानी के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 गेंदों में 77 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा।
 
विलानी ने दियान्द्रा डॉटिन की गेंद पर स्टेफनी टेलर को कैच थमाने से पहले 37 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 52 रनों की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इसके आद लेनिंग ने एलिस पैरी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। लेनिंग आठ चौकों की मदद से 52 रनों की कप्तानी पारी खेलने के बाद अनिसा मोहम्मद का शिकार बन गईं।
 
पारी के अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ी आउट हो गईं। डॉटिन ने चौथी गेंद पर पैरी को बोल्ड कर दिया। पैरी ने 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 28 रनों की पारी खेली। इसकी अगली ही गेंद पर एरिन ओस्बोर्न (0) रन आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 148 रहा लेकिन उसकी गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सकीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें