तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (18 रन पर 3 विकेट) और कैमरन ग्रीन (21 रन पर 3 विकेट) अपनी पहली एशेज श्रृंखला में प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे। दोनों ने घसियाली पिच पर छह विकेट साझा करके तीसरे दिन ही मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया। इंग्लैंड की पहली पारी भी महज 188 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने इस दिन-रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन वुड ने नाइटवाचमैन स्कॉट बोलैंड (आठ), अनुभवी स्टीव स्मिथ (27) और पहली पारी के शतकवीर ट्रेविस हेड (8) को आउट करके स्कोर 6 विकेट पर 63 रन कर दिया।