ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर बचाया सम्मान

रविवार, 27 नवंबर 2016 (18:31 IST)
एडिलेड। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (80 रन पर 4 विकेट) और आफ स्पिनर नाथन लियोन (60 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को चौथे ही दिन रविवार को 7 विकेट से पीटकर अपना सम्मान बचा लिया। 
ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका को 3 टेस्टों की सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने से रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका को अपने क्रिकेट इतिहास के पहले दिन-रात्रि टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि यह टेस्ट हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से जीती। 
 
मेजबान टीम को जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 40.5 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार 145 रन बनाने वाले ओपनर उस्मान ख्वाजा को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने सुबह अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरु किया। आेपनर स्टीफन कुक ने 81 और क्विंटन डी काक ने शून्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। जेक्सन बर्ड ने डी काक को जल्द ही पगबाधा कर दिया। डी काक ने 5 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका का 7वां विकेट 201 के स्कोर पर गिरा। 
 
कुक और फिलेंडर ने 8वें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। कुक ने अपना दूसरा शतक 235 गेंदों में पूरा किया। फिलेंडर 17 रन बनाने के बाद स्टार्क का शिकार बन गए। केगिसो रबादा (7) को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेज दिया। कुक को स्टार्क ने बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी 250 रन पर समेट दी। कुक ने 240 गेंदों पर 104 रन में 8 चौके लगाए। 
 
स्टार्क ने 23.2 ओवर में 80 रन पर 4 विकेट, हेजलवुड ने 20 ओवर में 41 रन पर 2 विकेट, लियोन ने 21 ओवर में 60 रन पर 3 विकेट और बर्ड ने 20 ओवर में 54 रन पर एक विकेट लिया। 
 
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मैट रेनशॉ ने 34, डेविड वॉर्नर ने 47 और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 40 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच जीतना काफी राहत भरा रहा क्योंकि लगातार 2 मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और कप्तान स्मिथ कड़ी आलोचना झेल रहे थे।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 259 के स्कोर पर पारी घोषित करने के फैसले पर निश्चित ही अब सवाल उठेंगे क्योंकि उस समय डू प्लेसिस क्रीज पर थे और दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को आगे बढ़ा सकते थे। 
 
संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट पर 259 रन पर पारी घोषित और 250 रन। ऑस्ट्रेलिया 383 और 3 विकेट पर 127 (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें