ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (10:26 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत 4 मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने नागपुर में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पारी के अंतर से जीत दर्ज करने वाली टीम में एक बदलाव करके सूर्यकुमार की जगह श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं। उसने मैट रेनशा की जगह ट्रेविस हेड और स्कॉट बोलैंड की जगह मैथ्यू कुहनमैन को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी